जयपुर एयरपोर्ट पर कुछ दिनों पहले 75 लाख रुपए गोल्ड तस्करी के मामले में कस्टम विभाग ने बड़ा खुलासा किया है। सोने की तस्करी में शामिल एयर इंडिया के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। उन पर हाल की एक घटना में साथ देने का आरोप लगाया गया है, जिसमें एक विमान की सीट के नीचे रखा 1.5 किलो सोना जब्त किया गया था।
file photoएक यात्री (जिससे बाद में मामले में पूछताछ की गई) ने एयर इंडिया के तीन कर्मचारियों की संलिप्तता का खुलासा किया। इसके बाद लंबी पूछताछ करके विभाग की टीम ने तीन एयरलाइंस कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों को सोने की तस्करी में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
सीमा शुल्क विभाग का दावा है कि गिरफ्तार किए गए लोगों की मदद से तस्कर सीट के नीचे छिपा हुआ 75 लाख रुपये का सोना लेकर आए थे। एक अधिकारी ने कहा, ..वरना विमान की सीट के नीचे सोना छिपाना संभव नहीं था। बता दें कि, 16 नवंबर को जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने एक विमान से सोना जब्त किया था।
सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिवराम मीणा, ज्ञानचंद मीणा और कौशल वर्मा की मिलीभगत से विमान की सीट के नीचे सोना छिपाया गया था। पूछताछ के दौरान पता चला कि वे पिछले चार साल से एयर इंडिया के लिए काम कर रहे हैं। तीनों एयर इंडिया के इंजीनियरिंग ठेके पर काम करते हैं।
बता दें कि, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि जब कस्टम विभाग की टीम विमान के अंदर जाकर कार्रवाई करें। ज्यादातर कार्यवाही में विमान से बाहर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान यात्रियों से सोना पकड़ा जाता रहा है। लेकिन इस बार सूचना और शक के आधार पर कस्टम विभाग की टीम ने रात को ही फ्लाइट के अंदर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए तस्करी का सोना बरामद किया। (इंपुट: IANS के साथ)
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]