बिहार में लगातार हो रही बारिश राज्य में कहर बनकर बरस रही है। पटना में दो दिन से हो रही भारी बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है, भारी बारिश और बाढ़ की वजह से शहर के हालात बहुत खराब हो गए हैं। जल प्रलय की इस स्थिति ने आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर रखा है, कई जगहों पर रेल और आवागमन की अन्य भी सुविधाएं बाधित हैं। मौसम विभाग ने पटना में भारी बारिश की संभावना के बीच रेड अलर्ट जारी किया है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि बिहार में भारी बारिश और बाढ़ से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। सड़कों पर पानी भरा होने की वजह से जाम की स्थिति बन गई है। बिहार में 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। पटना में तो बाढ़ का आलम ऐसा है कि पूरा शहर जलमग्न हो गया है और लोग अपनी जान बचाने और खाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। एनडीआरएफ के जवान नाव से लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं।
Bihar State Disaster Management Authority: Till now, 29 people have died in the state due to rainfall. pic.twitter.com/XTMVVATpvY
— ANI (@ANI) September 30, 2019
अस्पतालों में भरा पानी
राज्य के कई बड़े अस्पतालों में पानी भर गया है। नालंदा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में पानी भरा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि मरीज अस्पताल में बेड पर बैठे हैं और चारों तरफ पानी भरा है। हॉस्पिटल में पानी भरा होने की वजह से मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ गई हैं।
Patna Flooding – 4
This is famous NMCH (Nalanda Medical College and Hospital)
Look at the condition of patients@alamgirizvi @DEBKANCHAN @SaurabhShahi6 @ajitanjum @anjanaomkashyap @kingofhell_IN @scaredindia @Aquib__Ameer @isaurabhshukla @Mr_Singh86_ pic.twitter.com/pq6rb4kWDj— Farrookh????️ (@farrookh) September 28, 2019
#WATCH: Flooding in Patna following heavy rainfall in the region. #Bihar pic.twitter.com/Fiq6Hm74xX
— ANI (@ANI) September 29, 2019