हिमाचल प्रदेश: शिमला के रामपुर में खाई में गिरी बस, 28 यात्रियों की मौत, 9 घायल

0

हिमाचल प्रदेश में सोलन से किन्नौर जा रही एक बस शिमला में रामपुर के पास खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 28 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 9 यात्री घायल हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक खाई से चार यात्रियों के शव निकाले जा चुके हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार बताए जा रहे हैं।

हादसे की सूचना के बाद बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को को बचाने का काम शुरू कर दिया है। बचाव दल के साथ ही स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में लगे हैं। अभी तक बस के खाई में गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Previous article28 feared dead as bus rolls down gorge in Himachal Pradesh
Next articleBJP को लगा बड़ा झटका: दीव जिला पंचायत अध्यक्ष समेत पांच सदस्यों ने दिया इस्तीफा