महाराष्ट्र: नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में 26 आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता के प्रेमी ने महीनों तक ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म

0

महाराष्ट्र के ठाणे से दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। डोंबिवली में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार के आरोप में 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों में पीड़िता के दोस्त भी शामिल है।

महाराष्ट्र

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, डोंबिवली बलात्कार मामले में पुलिस ने अब तक 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, तीन अन्य की तलाश की जा रही है। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

ठाणे पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 29 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 376 (एन), 376 (3), 376 (डी) (ए) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिग के दोस्त थे।

पीड़ित बच्ची के परिवार ने गैंगरेप के मामले में मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में रेप और किडनैपिंग का केस दर्ज कराया था। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

खबर के मुताबिक बच्ची के नाबालिग बॉयफ्रेंड ने करीब 8 महीने पहले उसके साथ रेप कर उसका वीडियो बना लिया था। आरोप है कि इसी वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करते हए दूसरे लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया।

Previous articlePunjab Police Constable Admit Card 2021 Released: पंजाब पुलिस ने जारी किया कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, punjabpolice.gov.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड
Next articleAssam Police condemned for unspeakable brutality, video shows motionless man being thrashed; ‘journalist’ joins cops in violence