कर्नाटक के मांड्या जिले में शनिवार (24 नवंबर) को एक निजी बस के नहर में गिरने से करीब 25 यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों का यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है, मरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं।
बस पांडवपुर से मदन्या के रास्ते जा रही थी। लेकिन तभी यात्रियों से भरी हुई बस अचानक वीसी कैनाल (नहर) में अनियंत्रित होकर पलट गई, यह हादसा दोपहर करीब 12:25 पर हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
मौके पर पहुंचे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाव दल मौके पर पहुंचा है। इस दर्दनाक घटना पर कर्नाटक के डेप्युटी सीएम जी परमेश्वरा ने कहा कि हादसे में 25 लोग मारे गए हैं। मुझे लगता है कि ड्राइवर सही ढंग से बस नहीं चला रहा था। इस मामले में और जानकारी ली जा रही है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी भी घटनास्थल पर पहुंच सकते हैं। मुख्यमंत्री ने हादसे का संज्ञान लेते हुए जिला कमिश्नर और जिला इंचार्ज सीएस पुत्तराजू से घटना के बारे में पूछा है।
25 people have died. I believe the driver was not driving properly, I will find out, take some more inputs: Deputy Karnataka CM G Parameshwara on the incident where a bus fell into a canal near Mandya in Karnataka today. pic.twitter.com/8aHjXLXhTM
— ANI (@ANI) November 24, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के मांडया जिले में हुए बस हादसे पर दुख जताया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘कर्नाटक के मांड्या में हुए दुखद बस हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ। इस हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है और कई अन्य घायल हुए हैं। मैं मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’
I'm sorry to hear about the terrible bus accident in Mandya district of Karnataka in which over 20 people are feared dead & many others injured.
I extend my deepest condolences to the families of the deceased & pray for the speedy recovery of the injured.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 24, 2018