कर्नाटक के चामराजनगर में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत हो गई। अब इस मामले पर सियासी घमासान भी शुरु हो गया है। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने इस हादसे के लिए राज्य सरकार अनदेखी को कारण बताया है। वहीं, राहुल गांधी ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, चामराजनगर में एक सरकारी अस्पताल में रविवार को ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 मरीजों की जान चली गई है। इनमें से 23 मृतक कोविड संक्रमित थे जबकि एक मरीज किसी अन्य बीमारी के कारण ऑक्सीजन पर आश्रित था। ख़बर के अनुसार, यहां पड़ोस के जिले मैसूर से ऑक्सीजन की सप्लाई होती थी, रविवार को यह सप्लाई किन्हीं कारणों से नहीं हो पाई जिसकी वजह से ऑक्सीजन का प्रेशर कम हो गया और मरीजों की मौत हो गई।
सरकार मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं अस्पताल के बाहर भारी संख्या में मृत मरीजों के परिजन एकत्रित हो गए हैं। लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। वहीं, अब इस मामले पर सियासी घमासान भी शुरु हो गया है।24 मरीजों की मौत को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने भी इस हादसे के लिए राज्य सरकार अनदेखी को कारण बताया है
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा है कि मर गए या मारे गए?। राहुल गांधी ने साथ ही लिखा “उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। ‘सिस्टम’ के जागने से पहले कितना अधिक दुख?
Died or Killed?
My heartfelt condolences to their families.
How much more suffering before the ‘system’ wakes up? pic.twitter.com/JrfZbIo7zm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 3, 2021
डीके शिवकुमार ने ट्वीट कर रहा कि आपराधिक अनदेखी के कारण कर्नाटक में 24 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ सुधाकर से सवाल पूछते हुए शिवकुमार ने लिखा कि क्यों सीएम और स्वास्थ्य मंत्री लगातार झूठ बोल रहे हैं कि राज्य के पास पर्याप्त ऑक्सीजन है, क्या किसी की कोई जवाबदेही ही नही है। उन्होंने पूछा और कितने लोगों की जानें जाएंगी क्योंकि राज्य सरकार ऑक्सीजन की आपूर्ति में नाकाम है।
बता दें कि, कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में 37 हजार 733 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, इस महामारी की चपेट में आकर 217 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। वहीं कुल आंकड़ों की बात करें तो राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 16 लाख 1 हजार से अधिक जा पहुंचा है तो वहीं, 16 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।