महाराष्ट्र: नासिक के अस्पताल में टैंकर से ऑक्सीजन लीक होने से बड़ा हादसा, 22 मरीजों की मौत

0

महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार को एक अस्‍पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 22 मरीजों की वेंटिलेटर पर मौत हो गई। यह घटना नासिक के जाकिर हुसैन अस्‍पताल में घटी है। ख़बर के मुताबिक, इस घटना के कारण ऑक्‍सीजन सप्‍लाई की व्‍यवस्‍था को आधे घंटे तक रोकना पड़ा।

नासिक

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जाकिर हुसैन अस्‍पताल में अचानक ऑक्सिजन टैंकर से ऑक्सिजन लीक होने की वजह से पूरे अस्पताल परिसर में धुआं ही धुआं हो गया। मौके पर अधिकारियों की देखरेख में दुरुस्तीकरण का काम शुरू किया गया है। नासिक की फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जिला कलेक्टर ने बताया कि, नासिक में रिसाव के बाद ऑक्सीजन की कम आपूर्ति के कारण अस्पताल में 22 मरीजों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, नासिक के डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन अस्पताल में जब टैंकरों के ज़रिए ऑक्सीजन भरा जा रहा था तो यह लीक हुई।

कोरोना के बढ़ते केस के बीच महाराष्ट्र के कई जिलों में ऑक्सिजन की भारी कमी है। इसकी वजह से आए दिन मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। राज्य सरकार ने भी केंद्र से अनुरोध किया था कि हवाई मार्ग के जरिए ऑक्सिजन की सप्लाई राज्य में करवाई जाए। ताकि मरीजों को सही समय पर ऑक्सिजन मुहैया हो सके और उनकी जान बचाई जा सके।

Previous articleविकास दुबे एनकाउंटर मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस को मिली क्लीन चिट, सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित जांच कमेटी को नहीं मिला कोई सबूत
Next articleUGC NET 2021 May Exam Postponed: कोरोना वायरस के चलते स्थगित हुई यूजीसी नेट परीक्षा, अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in को करें फॉलों