2015 वोक्सवैगन पोलो कार का लांच , 5.23 लाख रुपये से शुरुआत

0

कल यानी 7 सितम्बर 2015 के दिन, देश में नई सुविधाओं के साथ वोक्सवैगन पोलो 2015 का लांच हुआ। जिसकी कीमत 5.23 लाख रुपये से 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) तक रखी गयी है। 2015 पोलो के टॉप-एंड ट्रिम में आपको क्रूज कंट्रोल,एलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिर्रोर्स (ओआरवीएम) और ठन्डे ग्लोव बॉक्स सहित कई नई सुविधाएं मिलेंगी।

जर्मन कार निर्माता कंपनी वोक्सवैगन पोलो 2015, अपनी पहली की सभी सुविधाओं के साथ जारी रहेगी जैसे 1.5 लीटर टीडीआई और 1.2 लीटर एमपीआई पावर ट्रेंस जो की 88bhp, 230Nm और 74bhp, 110Nmमंथन करने में सक्षम होंगी।

ग्रुप सेल्स इंडिया के निदेशक ( वोक्सवैगन पैसेंजर कार्स) माइकल मेयर ने एक बयान में कहा कि,”नई पोलो के साथ, हमने अपने ग्राहकों के लिए ड्राइविंग सुविधा में वृद्धि की है। ”

उन्होंने कहा कि कंपनी इस त्यौहार के सीजन में आशा करती है की पोलो की नई सुविधाओं की शुरूआत देश भर के समझदार कार खरीदारों को अपील करेगी।

ये हैं पोलो 2015 के दाम (एक्स-शोरूम, मुंबई),
पोलो 1.2 एमपीआई – 5.23 लाख
पोलो 1.5 टीडीआई – 6.55 लाख
पोलो जीटी TSI – रुपये। 8.41 लाख
पोलो जीटी टीडीआई – 8.41 लाख

Previous articleJitan Manjhi attacks Paswan for dynasty politics, BJP minister asks him to show patience
Next articleदेखिये किस तरह दी गई अयलान कुर्दी को श्रद्धांजलि