राजस्थान की रहने वाली मॉडल का मुंबई में मर्डर, आरोपी 20 वर्षीय छात्र गिरफ्तार

0

मुंबई में मॉडल की हत्या के आरोप में पुलिस ने 20 साल के आरोपी छात्र को गिरफ्तार किया है। जिस मॉडल की हत्या की गई है उसकी पहचान मानसी दीक्षित के तौर पर हुई है। वहीं, आरोपी की पहचान मुजम्मिल सईद के रूप में हुई, जो मिल्लत नगर अंधेरी में रहता था। हत्या के बाद आरोपी ने मॉडल के शव को एक सूटकेस में बंद कर मुंबई के मलाड इलाके के झाड़ियों में फेंक दिया था। मॉडल की लाश सूटकेस में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।

फाइल फोटो: मानसी दीक्षित

टाइम्स न्यूज नेटवर्क के हवाले से नवभारत टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम मानसी दीक्षित है, जो पेशे से मॉडल थी। मुजम्मिल ने पुलिस को बताया कि हादसे के दौरान मानसी उसके फ्लैट में थी। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और उसने गुस्से में मुजम्मिल ने मानसी के सिर पर स्टूल मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मानसी राजस्थान के कोटा से ताल्लुक रखती थी और पिछले 6 महीने से अंधेरी (पश्चिम) में रह रही थी। पुलिस ने बताया कि सईद और मानसी के बीच दोस्ती एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।

पुलिस ने बताया कि उसे जैसे ही सूटकेस मिलने की खबर मिली तो वह मौके पर पहुंचे। बैग के अंदर एक महिला की लाश थी जिसके सिर पर चोट थी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामले की छानबीन शुरू कर दी। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में उन्हें एक कार दिखी जिसके अंदर बैठे एक शख्स ने सड़क किनारे सूटकेस फेंका था।

इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे उसकी बिल्डिंग से गिरफ्तार किया। सईद के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज किया गया। उसे मंगलवार को स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा। मानसी के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Previous articleTwo Goa Congress MLAs resign after meeting BJP President Amit Shah
Next articleअमित शाह से मुलाकात के बाद गोवा कांग्रेस के दो विधायकों ने दिया इस्तीफा, BJP में होंगे शामिल