दिल्ली: द्वारका के हर्ष विहार में एक इमारत की छत गिरने से 2 लोगों की मौत, 3 घायल

0

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी और गाजियाबाद में इमारत गिरने के बाद अब दिल्ली के द्वारका इलाके में बिल्डिंग की छत गिरने का मामला सामने आया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकी 3 घायल हो गए।

(Representative Image HT)

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली के द्वारका के हर्ष विहार इलाके में रविवार(22 जुलाई) रात करीब 1 बजे एक इमारत की छत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में 3 घायल भी हो गए है।

आज तक की ख़बर के मुताबिक, मरने वालों की पहचान सुनील (42 साल) और रतना (45 साल) के रूप में हुई। जबकि तीन लोग जख्मी हैं और उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, छत गिरने की खबर से आसपास के लोगों में हड़कंच मच गई, पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई और फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

Previous articleप्रधानमंत्री की बयानबाजी उनकी इस ‘हताशा’ को दिखाती है कि मोदी सरकार के जाने की ‘उलटी गिनती’ शुरू हो गई: सोनिया गांधी
Next articleएयर इंडिया ने भारतीय टे​बल टेनिस खिलाड़ियों को नहीं दी विमान में एंट्री, मनिका बत्रा ने PM मोदी से की शिकायत