उत्तर प्रदेश: नाबालिग से दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में 18 वर्षीय युवक गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश की महोबा पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर दुष्कर्म करने और इस कृत्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में 18 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया है।

फाइल फोटो

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि 15 वर्षीय लड़की को मेडिकल जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत पर शनिवार को आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।

स्थानीय थाने के एसएचओ ने पीड़िता के हवाले से बताया कि शिकायत के मुताबिक घटना अगस्त की है, जब आरोपी ने बच्ची के साथ अश्लील वीडियो बनाया। वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी दी और बाद में कई बार दुष्कर्म किया।

एसएचओ ने कहा, “लड़की ने कहा कि जब उसने आरोपी की बात सुनना बंद कर दिया, तो उसने वीडियो ऑनलाइन प्रसारित कर दिया।”

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत इससे काफी दूर है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। राज्य से रोज मासूम बच्चियों और महिलाएं से रेप व छेड़छाड़ की कोई न कोई घटनाएं सामने आती ही रहती है, जो चीख-चीखकर बता रही हैं कि यूपी में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है।

Previous articleबिहार में धर्म परिवर्तन के आरोप में पुजारी गिरफ्तार, VHP कार्यकर्ताओं ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
Next articleराजस्थान के सीएम अशोक गहलोत बोले- “मुझे उम्मीद है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे जिससे कांग्रेस को नुकसान हो”