उत्तर प्रदेश में बेखौफ बदमाशों का आंतक, मुजफ्फरनगर में 18 वर्षीय किशोर की पीट-पीटकर हत्या

0

उत्तर प्रदेश में आए दिन मॉब लिंचिंग और अपराध की सनसनीखेज घटनाओं ने ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या योगी सरकार बनने के बाद राज्य में जंगलराज आ गया है? यह सवाल इसलिए उठ रहा है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 18 वर्षीय एक किशोर की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप एक स्थानीय दबंग और उसके एक साथी पर लगा है।

प्रतिकात्मक फोटो

क्षेत्राधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि पुरकाजी थानाक्षेत्र के गोधाना गांव में पुरानी रंजिश के चलते भरत गुज्जर और अभिषेक ने बुधवार शाम चेतन शर्मा की कथित तौर पर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। दोनों फरार हैं।

पुलिस ने बताया कि हत्या के उचित कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। अधिकारियों ने गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी है और अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है।

बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है कि यूपी में इस तरह की घटना सामने आई हो। इससे पहले ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleट्रंप ने कहा- ’10 साल की खोजबीन के बाद गिरफ्त में आया हाफिज सईद’, पाकिस्तानी पत्रकार बोली- ‘बस कर पगले रुलाएगा क्या’, जमकर हुए ट्रोल
Next articleBritish Indian rapper Hard Kaur supports banned Khalistan group, posts video in ‘Punjab Referendum T-shirt’