पाकिस्तान में सेना का विमान आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त, 17 लोगों की मौत

0

पाकिस्तान के शहर रावलपिंडी में सेना का एक छोटा विमान मंगलवार तड़के आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बचाव अधिकारी ने बताया कि इसमें 17 लोगों की मौत हो गई है। बचाव अधिकारी ने बताया कि इसमें 17 लोगों की मौत हो गई है। पाकिस्तानी सेना का यह विमान सेना के मुख्यालय के पास स्थित एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

Photo: AFP

इस संबंध में बचाव कार्यों के प्रवक्ता फारुक बट्ट ने कहा, ‘‘एक छोटा विमान आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अब तक हमने 17 शव निकाल लिए हैं जिनमें 12 आम नागरिकों के और पांच चालक दल के सदस्यों के हैं।’’

घटनास्थल पर मौजूद एक संवाददाता ने कहा कि मलबे और तबाह हुए घरों से अब भी धुंआ उठ रहा है, जबकि विमान के टुकड़े पास की छत पर पड़े नजर आ रहे हैं। सैन्य अधिकारियों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है जबकि स्थानीय निवासियों की भीड़ पास ही खड़ी है और उनमें से कुछ के आंसू नहीं थम रहे हैं।

विमानन सुरक्षा मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा है, जहां पिछले कुछ सालों में विमानों और हेलीकॉप्टरों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें अकसर सुनने को मिली हैं।

Previous articleराज्यसभा में आज पेश होगा तीन तलाक बिल, BJP की सहयोगी JDU करेगी विरोध
Next articleSM Krishna’s son-in-law and founder of Cafe Coffee Day goes missing from Mangaluru bridge after alleging harassment by tax officer in letter