राकेश टिकैत पर हुए हमले के आरोप में ABVP नेता समेत 16 लोग गिरफ्तार, भाजापा-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

0

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हुए हमले के मामले में राजस्थान में अलवर जिले के ततारपुर थाना पुलिस ने एबीवीपी नेता समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि, राकेश टिकैत के काफिले पर अलवर जिले के तातरपुर चौराहे पर शुक्रवार को कुछ लगों ने हमला कर दिया था। घटना में किसी को चोट तो नहीं लगी लेकिन टिकैत की कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।

राकेश टिकैत

पुलिस ने बताया कि इनमें एक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भी शामिल है। इस मामले में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप यादव के अलावा मनीष, मोनू, विपिन, अंकित ,लोकेश, रवि ,प्रमोद, हेमंत, नितेश सहित 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास एक गाड़ी भी जप्त की है। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

किसान नेता राकेश टिकैत ने शनिवार को कहा, “मुझपर हुए हमले के लिए सरकार जिम्मेदार है। हम राजनीतिक पार्टी नहीं हैं। हमारा विरोध सरकार की नीतियों के खिलाफ है। हम बीजेपी का विरोध नहीं कर रहे हैं। उनके लोग यहां आते हैं और बात करते हैं। आज का कार्यक्रम अलीगढ़ में है। कल दो दिन के लिए गुजरात जा रहे हैं।”

उधर इस मामले को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता और राज्य के मंत्री टीकाराम जूली ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे भाजपा की साजिश बताया है। वही, अलवर के सांसद महंत बालक नाथ ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना का भाजपा से कोई लेना देना नहीं है। उल्टे भाजपा ने पुलिस पर ही सवाल खड़े किए हैं।

गौरतलब है कि, राकेश टिकैत की गाड़ियों के काफिले पर शुक्रवार को राजस्थान के अलवर जिले में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घटना में किसी को चोट तो नहीं लगी लेकिन राकेश टिकैत की कार का पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस ‘हमले’ की निंदा करते हुए कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। टिकैत ने शुक्रवार को अलवर में दो किसान रैलियों को संबोधित किया था।

Previous article“RSS का सामना मिलकर करेंगे, तीनों कृषि व देश विरोधी कानून वापस कराके ही दम लेंगे”: किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर हमला के बाद बोले राहुल गांधी
Next articleDouble setback for Assam BJP leader Himanta Biswa Sarma; after 48-hour ban, EC removes brother, IPS officer