मथुरा: 8 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में 15 वर्षीय युवक गिरफ्तार

0

देश में महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ते अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक बार फिर से देश को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक 8 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में 15 साल के लड़के को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक पीड़िता का पड़ोसी है।

एसपी (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने कहा कि घटना पिछले सप्ताह सूरीर इलाके में हुई जब लड़की आरोपी के घर पर खेल रही थी। स्कूल से लौटने के बाद उसने कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया। मदद के लिए चिल्लाने की आवाज सुनकर बच्ची के पिता मौके पर पहुंचे और लड़के को पकड़ लिया।

एसपी ने कहा कि आईपीसी की धारा 376 (रेप) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। एसपी ने कहा कि लड़के को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा, साथ ही सीआरपीसी की धारा 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत इससे काफी दूर है। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। राज्य से रोज मासूम बच्चियों और महिलाएं से रेप व छेड़छाड़ की कोई न कोई घटनाएं सामने आती ही रहती है, जो चीख-चीखकर बता रही हैं कि यूपी में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है। (इंपुट: भाषा के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleउत्तर प्रदेश: कर्ज में डूबे किसान ने पत्नी की गला दबाकर हत्‍या करने के बाद जहर खाकर की आत्महत्या
Next articleAmidst controversy with Sourav Ganguly, Virat Kohli sends special message in Punjabi to Manchester City boss Pep Guardiola; new neighbour Vicky Kaushal reacts