राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विकास मार्ग इलाके में गुरुवार(30 मार्च) रात आग लग जाने से 15 झुग्गियां जलकर राख हो गयीं। हालांकि, दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अधिकारियों के मुताबिक, इलाके से गुजर रहे बिजली के एक तार में चिंगारी निकलने के बाद वहां आग लग गयी और झुग्गियां जलकर राख हो गयीं।
पुलिस ने बताया कि इलाके में रहने वाले ज्यादातर लोग दिहाड़ी मजदूर हैं। उनका दावा है कि उन्होंने अपनी सारी कमाई मकान में ही जमा कर रखी थी जो अब जलकर खाक हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि करीब 15 परिवार बेघर हो गए हैं, लेकिन उन्हें अस्थायी आश्रय उपलब्ध कराया गया है।