महाराष्ट्र के विरार स्थित विजय बल्लभ अस्पताल में शुक्रवार तड़के अचानक भीषण आग लग गई। यह भीषण आग कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी, आग लगने के बाद पूरे अस्पताल में अफरा तफरी मच गइ। सूचना मिनले के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, सुबह साढ़े पांच बजे तक आग पर काबू पाया गया। इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, कड़ी मशक्कत के बाद कई मरीजों को बचाया जा सका। सीएम उद्धव ठाकरे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
बताया जा रहा है कि आग की घटना के बाद अस्पताल के मरीजों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच के लिए मौके पर आला अधिकारी पहुंच रहे हैं। विजय वल्लभ कोविड अस्पताल के अधिकारी डॉ. दिलीप शाह ने बताया, “रात 3 बजे AC में से अचानक आग लग गई। ICU में आग लगने से 13 मरीजों की मौत हुई है। गंभीर मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।”
बता दें कि, इससे पहले नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से 22 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया था। ऑक्सीजन टैंक में लीकेज की वजह से अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप पड़ गई थी। इससे अस्पताल में भर्ती 22 मरीजों की मौत हो गई थी। यह मरीज वेंटिलेटर पर थे।
गौरतलब है कि, राज्य में यह घटना ऐसे समय में हो रही है जब महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही मचा रखी है और लगातार नए और एक्टिव मामलों में तेजी आ रही है।