वाराणसी: निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा, 12 लोगों की मौत, कई घायल, कई गाड़ियां भी दबीं

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कैंट स्टेशन के सामने मंगलवार(15 मई) को निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया है। इस हादसे मेंकरीब 12 लोगों की मौत हो गई साथ ही बताया जा रहा है कि मरने वाली संख्या और भी बढ़ सकती है। वहीं, इस हादसे में कई मजदूरों के दबे होने के आशंका जताई जा रहीं है, कई गाड़ियां भी दबीं हुई है।

IMAGES- @WeUttarPradesh

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई। जबकी, मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया है। फिलहाल, घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जोरों से चल रहा है। उधर मौके पर मौजूद लोग भी राहत कार्य में हाथ बटा रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैंट इलाके में ये फ्लाईओवर मौजूद हैं, जिस पर अर्से से निर्माण कार्य चल रहा था। मंगलवार शाम अचानक इसका एक हिस्सा गिर गया।

Previous articleघोटाले की मार झेल रहे पंजाब नैशनल बैंक को अब हुआ 13,417 करोड़ रुपये का घाटा
Next articleकर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम LIVE: बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी, राज्‍यपाल से मुलाकात कर BJP और JDS दोनों ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, कुमारस्वामी ने कांग्रेस का समर्थन किया स्वीकार