दिल्ली सरकार 11 अक्टूबर को जन्म लेने वाली बेटियों को पुरस्कृत करेगी, बस किराया माफ

0

दिल्ली सरकार ने शनिवार को कहा कि वह रविवार यानि 11 अक्टूबर को अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाली हर बेटी के परिवारवालों को पुरस्कृत करेगी।

एक सरकारी बयान में कहा गया कि सरकार डीटीसी और कलस्टर बसों में महिलाओं और बालिकाओं की यात्रा भी रविवार को मुफ्त करेगी।

सरकार के मुताबिक, “सरकारी अस्पतालों में रविवार को जन्म लेने वाली हर बेटी के परिवारवालों को दिल्ली सरकार पुरस्कृत करने जा रही है। 11 अक्टूबर यानी अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार ने ये अभूतपूर्व पहल की है। इसके लिए दिल्ली के हर सरकारी अस्पताल, जिसमें केंद्र सरकार के अस्पताल भी शामिल हैं, के प्रमुखों से महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बातचीत हो चुकी है।”

इसके लिए बाकायदा वेलफेयर ऑफिसर्स को अस्पतालों में तैनात किया जा रहा है। ये आफिसर्स अस्पताल प्रशासन के संपर्क में रहेंगे और किसी बच्ची के जन्म का पता चलने के बाद उसके परिवारवालों को दिल्ली सरकार की तरफ से पुरस्कार देंगे।

“इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर परिवहन विभाग ने भी एक बड़ी घोषणा की है। आज डीटीसी और कलस्टर बसों में महिलाओं और बालिकाओं की यात्रा मुफ्त रहेगी।”

11 अक्टूबर अन्तरराष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप मे मनाया जाता है।

Previous articleअपने खिलाफ खबर से नाराज़ भाजपा नेता ने पत्रकार पर तलवार से हमला किया
Next articleShiv Sena objects to former Pak minister’s presense in Mumbai, warns of ‘Shiv Sena style’ consequences