उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गए। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने देशी शराब के ठेके से शराब लेकर पी थी, लेकिन ठेकेवाले ने उन्हें मिलावटी शराब दे दी। शराब पीने के बाद अचानक इन लोगों को दिखना बंद हो गया और इनमें से 10 की मंगलवार सुबह तक जान चली गई।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि रामनगर अंतर्गत रानीगंज कस्बे में स्थित एक शराब की दुकान पर कुछ लोगों ने शराब पी और घर आते ही उन्हें उल्टी और सर दर्द की परेशानी शुरू हो गई। जब तक लोग समझ पाते तब तक गांव में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन ने बीमार लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया जहां इलाज के दौरान एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत 10 लोगों ने दम तोड़ दिया।
उन्होने बताया कि शराब से पीड़ति करीब 12 लोगों को जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है, जिसमें कुछ लोगों को गंभीर अवस्था देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। घटना की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस प्रशासन ने रामनगर के क्षेत्रधिकारी और कोतवाल को निलंबित कर दिया गया है। मौके पर फैजाबाद के उपमहानिरीक्षक मौजूद हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर बीमारों के स्वास्थ्य पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। शराब की दुकान को सील कर दिया गया है।
रामनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन गौतम के मुताबिक रानीगंज गांव और उसके आसपास के छोटे गांवों के कई लोगों ने सोमवार/मंगलवार की दरमियानी रात को शराब पी थी, उसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। इसी बीच उनमें से एक-एक कर कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। यूपी के आबकारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया, एक जिला प्रशासन अधिकारी, आठ पुलिसकर्मियों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
Jai Pratap Singh, UP Excise Minister: One district administration official, 5 police personnel and 3 head constable have been suspended with immediate effect. https://t.co/Yiho8QAV4W
— ANI UP (@ANINewsUP) May 28, 2019
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहरीली शराब से हुई मौतों पर गहरा अफसोस जाहिर करते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को फौरन मौके पर पहुंचकर सहायता उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने इस घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ बेहद सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव को भी इस मामले की जल्द से जल्द जांच करने और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
बाराबंकी जनपद में कल रात्रि जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की खबर से मन क्षुब्ध है।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।जिले के DM व SP को तत्काल मौके पर पहुँच कर पीड़ितों को उपचार दिलाने एवं प्रमुख सचिव आबकारी को जाँच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 28, 2019