दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविन्द केजरीवाल के समर्थन पर गुजरात जेल में बंद पटेल नेता हार्दिक पटेल कहा कि उनका समर्थन राजनैतिक है और इसका पटेल समुदाय पर कोई असर नहीं पड़ने वाल है।
हार्दिक ने कहा, ‘‘केजरीवाल का समर्थन राजनैतिक है। यह पाटीदार समुदाय पर कोई अंतर नहीं लाने जा रहा है। मैं यहां समुदाय की सेवा करने के लिए हूं—मेरी जमानत पर सुनवाई :उच्च न्यायालय में: नौ जून को है। भगवान की कृपा हो कि मुझे जमानत मिले ताकि मैं समुदाय के लिए काम कर सकूं।’’
भाषा की खबर के अनुसार 22 वर्षीय हार्दिक ने संवाददाताओं से उस वक्त यह बात कही जब उसे विसनगर में एक अदालत के समक्ष पेश किया जा रहा था। हार्दिक के खिलाफ यह मामला पिछले साल पाटीदार आंदोलन के दौरान दर्ज किया गया था।
हार्दिक का ये बयान दिल्ली के मुख्य्मंत्री के उस ट्वीट के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजरात सरकार को हार्दिक पटेल की खिलाफ देशद्रोह का मुक़दमा वापस ले लेना चाहिए।
एक ट्वीट के ज़रिये केजरीवाल ने कहा था, “गुजरात सरकार को हार्दिक पटेल की खिलाफ देशद्रोह का मुक़दमा वापस ले लेना चाहिए। वह देशद्रोह के आरोपी नहीं हैं। लेकिन (एकनाथ) खड़से ज़रूर हैं। खड़से की खिलाफ देशद्रोह का मुक़दमा चलाया जाए। ”
Gujarat govt shud withdraw sedition charges against Hardik Patel. He is not guilty of sedition. Khadse is. Book khadse under sedition.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 5, 2016
हार्दिक फिलहाल सूरत में एक जेल में बंद है और उसकी जमानत याचिका पर गुजरात उच्च न्यायालय सुनवाई कर रहा है। पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक राजद्रोह और अन्य आरोपों का सामना कर रहा है।