श्रद्धा ने दिखाई ‘बागी’ की पहली झलक

0

‘ABCD 2’ की सफलता के बाद अब श्रद्धा कपूर ने टाइगर श्रॉफ के साथ ‘बागी’ फिल्म की तयारी शुरू कर दी है।

पहली बार दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली है फिल्म के लिए दोनों ही उत्साह से भरपूर है और सिर्फ यही नहीं दर्शकों में भी उम्मीद और उत्साह की कमी नहीं है।

कल रात ट्विटर का सहारा लेकर श्रद्धा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘बागी’ की एक झलक दिखाई जिसमें वह टाइगर श्रॉफ के साथनज़र आईं हैं। टाइगर श्रॉफ की बात करें तो ‘हीरोपंती’ के बाद ‘बागी’ सब्बीर खान के साथ टाइगर की दूसरी फिल्म है। जो की साजिद नाडियाडवाला और यूटीवी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित है, और 29 अप्रैल 2016 को रिलीज करने की उम्मीद है।

Previous articleपीएम नरेंद्र मोदी ने किया दिल्ली-फरीदाबाद मेट्रो का शुभारंभ, बताया सरकार ने OROP का वादा किया पूरा
Next articleDelhi-Faridabad Metro inauguration: AAP slams PM for not inviting Delhi CM