वायुसेना ने 200 यात्रियों को चेन्नई से बाहर निकाला

0

भारतीय वायुसेना ने चेन्नई में भारी बारिश से पैदा हुए बाढ़ के हालात के कारण वहां फंसे 200 यात्रियों को बाहर निकाला।

वायुसेना के विमानों ने उन्हें लेकर हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। ये यात्री चेन्नई में बारिश के कारण सड़क एवं रेल यात्रा रद्द किए जाने के कारण फंस गए थे।

विभिन्न रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों पर फंसे यात्रियों को नौसेना के राजाली हवाईअड्डे पर पहुंचाया गया, जहां से चार विमानों ने उन्हें लेकर हैदराबाद के लिए उड़ान भरी।

वायुसेना के बेगमपेट स्थित अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि विमानों को गुरुवार दोपहर यहां उतरना है।

उल्लेखनीय है कि चेन्नई में बारिश के कारण हवाईअड्डों का संचालन छह दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। नौसेना के रजाली हवाईअड्डे का इस्तेमाल वाणिज्यिक उड़ानों के लिए विकल्प के रूप में किया जा रहा है।

Previous articleMedia’s ‘breaking news’ culture must end: Kerala Assembly Speaker
Next articleClimate change concern for Darjeeling tea gardens: American author