राष्ट्रपति ने तमिलनाडु में बारिश से लोगों की मौत पर जताई संवेदना

0

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण हुई तबाही और लोगों की मौत पर गुरुवार को संवेदना जताई।

तमिलनाडु के राज्यपाल के. रोसैया को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “मुझे तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण लोगों की मौत और बुनियादी ढांचों के क्षतिग्रस्त होने के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है।”

मुखर्जी ने राज्य सरकार तथा अन्य सभी प्रशासनिक इकाइयों से शोक संतप्त और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए कहा है।

राष्ट्रपति ने कहा, “मैं राज्य सरकार, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सामाजिक संगठनों तथा बचाव कर्मियों की सराहना करता हूं, जो लोगों की जान बचाने और प्रभावितों की मुश्किलें कम करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं।”

Previous articleMohan Bhagwat criticised and mocked for his Ram Temple comments
Next articleब्रिटेन का सीरिया में आईएस के खिलाफ हवाई हमला शुरू