प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश यात्रा से लौटने के बाद भाजपा नेता विजय गोयल ने दिल्ली में जगह-जगह पोस्टर्स लगवाये है जिसमें मोदी की तुलना गांधी जी से की गयी है।
ऐसे ही एक पोस्टर में गांधी जी और मोदी दोनों को ही ‘साबरमती का संत’ बताया गया है। जहां गांधी जी को वो व्यक्ति बताया गया है जिसने भारत को आज़ादी दिलवाई दूसरी तरफ मोदी को मन गया है कि उन्होंने भारत की दुनिया से पहचान करायी है। हालांकि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लोग इसे चमचागिरी बता रहे हैं।
आप अपनी भावना व्यक्त करने के लिए Like करें I pic.twitter.com/6HB68ZWAwj
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) September 30, 2015
मानचंद खंडेला ने ट्विटर पर लिखा, ”चमचागिरी से भरे आपके पोस्टरों ने मोदी जी को इंप्रेस किया होगी लेकिन गांधी जी का आपने अपमान किया है।”
दूसरी ओर ऋषभ कहते हैं, ”मंत्री बनने के लिए बहुत चमचागिरी कर रहे हैं गोयल साहब।” कांग्रेस के प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा, ”यह बेहद बुरी चापलूसी है. अपनी ही धुन में रहने वाले मोदी को भी शायद इससे शर्म महसूस हो।”
राजेश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ”गोयल जी मोदी जी को अमूल के बड़े पैक का बटर लगा रहे हैं. इनके लिए राज्य मंत्री का पद तो बनता है, बहुत पुराने कार्यकर्ता हैं.”
मोहित सिंह ने कहा, “य़े तो भगवान राम से भी तुलना कर सकते हैं।”
वहीं कई लोगों नस विजय से सवाल भी किये कि क्या वह जानते भी हैं कि वह क्या कर रहे हैं।