मेक्सिको में बस-कार की टक्कर में 24 की मौत, 10 घायल

0

मेक्सिको के प्यूब्ला राज्य में एक कार और बस की आमने-सामने की टक्कर में 24 लोगों की मौत हो गई है। 

अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि एक यात्री बस की कार से टक्कर हो गई, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए ।

बस वेराक्रूज राज्य के पोजा रिका शहर से मेक्सिको सिटी की ओर जा रही थी। बस में मुख्य रूप से विद्यार्थी सवार थे।

वेराक्रूज के गवर्नर जेवियर डुआर्टे ने ट्वीट कर बताया, “इस दुर्घटना में 24 लोगों की मौत हुई है और 10 लोग घायल हुए हैं।”

जेवियर ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की।

अधिकारियों का कहना है कि बस और कार में कुल कितने लोग सवार थे, फिलहाल इसकी पुष्टि होनी बाकी है।

Previous articleश्रीनगर में कोहरा से हवाई यातायात प्रभावित
Next articleBJP stunned on losing Ratlam LS seat to Congress