भरष्टाचार और दावूद इब्राहिम के साथ कथित सबंध के आरोपों में घिरे भाजपा मंत्री एकनाथ खड़से का इस्तीफा

0

भरष्टाचार और अंडरवर्ल्ड डॉन दावूद इब्राहिम के साथ कथित सम्बन्ध के आरोपों में घिरे महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खड़से ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्य्मंत्री देवेन्द्र फड़नवीस को सौंपा। फड़नवीस ने बाद में खड़से के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने उसे गवर्नर के पास भेज दिया है।

खड़से ने भराष्ट्रचार और दावूद के साथ सम्बन्धों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके 40 साल के राजनितिक जीवन में ऐसा पहली बार हुआ है कि मीडिया वालों ने उनका मीडिया ट्रायल किया।

फड़नवीस ने कहा की एक सेवानिवृत न्यायाधीश के द्वारा पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा उन्हें स्पष्ट और कड़े संकेत दिए जाने के बाद उन्होंने इस्तीफे का फैसला किया। आलाकमान से उन्हें संदेश दे दिया गया था कि उनके पास इस्तीफा देने के सिवाय और कोई चारा नहीं बचा है क्योंकि उनके पद पर बने रहने से मंत्रालय की छवि खराब होगी जिसकी कमान भाजपा संभाल रही है।

PTI भाषा के अनुसार, खड़से ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के आधिकारिक आवास ‘ वष्रा’ पर उनसे मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप दिया। दो दिन पहले मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी प्रमुख अमित शाह को इस मुद्दे की जानकारी दी थी।

राज्य कैबिनेट में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को संभालने वाले और सरकार में ‘नंबर दो ’ समझे जाने खड़से पिछले कुछ समय से विभिन्न आरोपों का सामना कर रहे थे जिनमें पुणे में भूमि सौदे में अनियमितता, माफिया डान दाउद इब्राहिम के कराची स्थित आवास से खड़से को फोन आने तथा उनके ‘पीए’ द्वारा कथित रूप से रिश्वत मांगे जाने समेत विभिन्न मामले शामिल हैं ।

उन पर आरोप है कि उन्होंने पुणे में अपनी पत्नी तथा दामाद के नाम पर 3. 75 करोड़ रूपये की मामूली कीमत पर महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम की तीन एकड़ जमीन इसके असली मालिक से खरीदी थी। बताया जाता है कि जमीन की बाजार कीमत 40 करोड़ रूपये है ।

इन आरोपों से विचलित हुए बिना खड़से कल शाम तक कह रहे थे कि भाजपा के केंद्रीय कमान से उन्हें उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को लेकर कोई निर्देश नहीं मिला है । उन्होंने इन आरोपों को भी बेबुनियाद बताया था।

इसी बीच महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टियों, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, ने कहा की सिर्फ इस्तीफा काफी नहीं है और खड़से के खिलाफ आरोपों की उच्च स्तरीय जांच कराई जानी चाहिए।

Previous articleFormer Mossad chief blows the lid off Israel’s secret tie with al-Qaeda, Fresh questions on Israel’s links with ISIS
Next articleट्विटर पर फिल्म की शूटिंग की तस्वीरें साझा करने के विवाद पर हेमा मालिनी ने क्या कहा?