ब्रिटेन का सीरिया में आईएस के खिलाफ हवाई हमला शुरू

0

ब्रिटेन की संसद ने सीरिया में आतंकवादी गिरोह इस्लामिक स्टेट (आईएस) पर हवाई हमलों की मंजूरी दे दी, जिसके बाद देश ने आईएस के खिलाफ बमबारी शुरू कर दी है।

ब्रिटेन के रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) टॉरनाडो जेट ने गुरुवार को आईएस के खिलाफ पहला हवाई हमला किया।

आईएस के खिलाफ हवाई हमले से संबंधित प्रस्ताव के पक्ष में ब्रिटेन के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में 397 वोट पड़े, जबकि इसके खिलाफ 223 मत पड़े।

इस प्रस्ताव पर लगभग 10 घंटे चर्चा हुई और इसके बाद मतदान हुआ, जिसमें बहुमत से प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।

संसद में बुधवार रात मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसके बाद गुरुवार को चार टॉरनाडो जेट ने यूरोपीय देश साइप्रस के अक्रोतिरी स्थित आरएएफ के अड्डे से उड़ान भरी और आईएस के ठिकानों पर हमले किए।

Previous articleराष्ट्रपति ने तमिलनाडु में बारिश से लोगों की मौत पर जताई संवेदना
Next articleBengaluru man to foot hospital bill of Chennai’s pregnant women