तमिलनाडु में बारिश से 269, आंध्र प्रदेश में 54 की मौत: राजनाथ

0

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण पैदा हुए बाढ़ जैसे हालात को ‘खतरनाक’ करार देते हुए गुरुवार को कहा कि इसमें अब तक 269 लोगों की मौत हो गई है।

देश के गृह मंत्री ने यह भी बताया कि पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में भी बारिश के कारण हुई विभिन्न घटनाओं में 54 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की मौत पुदुच्चेरी में हुई है।

राजनाथ ने लोकसभा में कहा, “इसमें कोई दो राय नहीं है कि तमिलनाडु में स्थिति खतरनाक हो गई है। यह कहना अतिश्योक्तिपूर्ण नहीं होगा कि चेन्नई एक द्वीप में तब्दील हो गया है।”

राजनाथ ने बताया कि चेन्नई जाने वाले सभी रास्ते पिछले दो दिन से बंद हैं।

उन्होंने कहा कि चेन्नई में भारी बारिश हुई है और मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों में और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) तथा सेना की सात टुकडियों को राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है। नौसेना ने भी नौकाओं व गोताखोरों को तैनात किया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तमिलनाडु सरकार को हर आवश्यक सहायता मुहैया कराएगी।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने बाढ़ के कारण हुई तबाही के लिए 8,480.93 करोड़ रुपये और 940 करोड़ रुपये तत्काल राहत के तौर पर मांग की है।

Previous articlePrashant Bhushan meets Anna Hazare over Jan Lokpal, says Gandhian wants it to be identical to 2014 bill
Next articleLED street lights in Delhi soon: AAP minister Jain