बंगाल में बम बनाते वक्त फटा, 2 की मौत

0

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में देसी बम बनाते समय हुए विस्फोट में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। विस्फोट यहां से करीब 200 किलोमीटर दूर हरिहरपाड़ा में शुक्रवार रात हुआ।

पुलिस अधीक्षक सी. सुधाकर ने कहा, “दो व्यक्ति जिस बम को बना रहे थे, वह फट गया और उसमें दोनों की मौत हो गई। घटना में घायल एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”

Previous article2 killed in Bengal municipal polls, more clashes reported
Next articleBeef issue: On mere suspicion, policeman attacked in Jammu