पीटर मुखर्जी 14 दिसंबर तक हिरासत में

0

शीना बोरा हत्याकांड के प्रमुख आरोपियों में से एक पीटर मुखर्जी को एक विशेष अदालत ने मंगलवार को 14 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

मुखर्जी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 19 नवंबर को मुंबई से गिरफ्तार किया था। वह अभी तक सीबीआई की हिरासत में थे।

अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि फिलहाल सीबीआई पीटर मुखर्जी की हिरासत नहीं चाहती, इसलिए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाए।

Previous article16 people lose vision in botched cataract eye surgery in Ambala
Next articleAnna warns Modi govt on Delhi Janlokpal Bill