पाकिस्तान में मंत्री के काफिले पर हमला, 2 मरे

0

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में एक संघीय मंत्री के काफिले पर हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर-पश्चिमी जिला बन्नू में हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क के किनारे रखे गए एक बम की चपेट में पाकिस्तान के संघीय मंत्री अकरम खान दुर्रानी का काफिला आ गया।

मंत्री को हालांकि इस हादसे में कोई चोट नहीं आई, वे अपने गृहनगर जा रहे थे।

विस्फोट में पुलिस का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।

पुलिस ने कहा कि रोड के किनारे जो बम रखा गया था, उसमें लगभग सात किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था, जिसे रिमोट कंट्रोल की सहायता से उड़ाया गया।

हमले की अभी तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन तथा प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने अधिकारियों को दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने का निर्देश दिया है।

Previous articleMuslims in Bareilly pay fine to get jailed Hindus released
Next articleएक्सिस बैंक की कैश वैन से Rs 22.5 करोड़ लेकर भागा ड्राइवर, गिरफ्तार