पाकिस्तान ने जम्मू क्षेत्र में बीएसएफ चौकियों पर किए हमले

0

जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स ने शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सीमा चौकियों को निशाना बनाते हुए अकारण ही गोलीबारी की।

बीएसएफ से जुड़े एक सूत्र ने यहां आईएएनएस को बताया, “पाकिस्तान रेंजर्स ने सांबा जिले में नौ बीएसएफ सीमा चौकियों पर हमला किया है।”

सूत्र ने बताया, “पाकिस्तान रेंजर्स ने संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान मोर्टार से हमले किए। उन्होंने खोड़ा, मंगू, रागल, चलयारियां और बीएसएफ की अन्य चौकियों पर हमले किए। इनमें से कुछ स्थानों पर गोलीबारी अभी भी जारी है।”

मंगू चाक बीएसएफ की चौकी के पास शुक्रवार को अकारण हुई पाकिस्तानी गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

ये लोग खेत में काम रहे थे, उसी समय अंतर्राष्ट्रीय सीमा के उस पार से एक बम का गोला उनके पास आ गिरा, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और दो घायल हो गए।

Previous articleYoung Dalit writer attacked, threatened in Karnataka
Next articleश्रीनगर में मुहर्रम जुलूस पर प्रतिबंध