नोएडा में इंसानियत एक बार फिर हुई शर्मसार

0
अभी दादरी मामले में उत्तर प्रदेश का नोएडा सुर्खियों से बाहर भी नहीं आ पाया था कि फिर सेे एक चैकानें वाली घटना ने आज ग्रेटर नोएडा में मानवता को शर्मसार कर दिया।
ज़मीन के कब्जे़ को लेकर एक दलित पीड़ित परिवार की फरियाद पर जब पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की तब अनशन बतौर पूरे परिवार ने थाने के सामने ही निर्वस्त्र होकर विरोध जताया।
पुलिस उसके बाद अपने असली रंग में आई और निर्वस्त्र परिवार को ही ज़मीन पर घसीट कर सबक सिखाने में लग गई। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ तमाशाई बन पुलिस की निर्मम कारवाई को देखती रही।
पति पत्नी के साथ एक छोटा बच्चा भी था लेकिन पुलिस वालों ने उस की भी परवाह नहीं की।
हमने पति, पत्नी और बच्चे की तस्वीरों को धुन्दला कर दिया है ताकि उनका सम्मान सुरक्षित रहे, जनतकारिपोर्टर.com के पास उनकी और भी तस्वीरें हैं जिन्हे हम नहीं छाप रहे हैं ।
Previous articleAfter promising to fight Bihar elections on development, Modis resort to personal jibes
Next articleEXCLUSIVE: How hard-talking BCCI president Manohar fixed Srinivasan group