ट्रांसपोर्टरों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल दिखा रही है असर

0

देशभर के ट्रांसपोर्टर गुरुवार को अनिश्च‍ितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने बुलाई है।

यह हड़ताल केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत नाकाम होने पर  बुलाई गई है। ट्रांसपोर्टर संघ देशभर के 373 टोल प्लाजा हटाने की मांग कर रहा है लेकिन गडकरी ने इस सिस्टम को पूरी तरह खत्म करने की संभावना खारिज कर दी है।

दरअसल यह हड़ताल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के फैसले को लेकर बनी असमंजस की स्थ‍िति, टोल टैक्स माफ करना, TDS को लेकर विवाद जैसे कई मुद्दों को लेकर ट्रांसपोर्ट यूनियन द्वारा हड़ताल की गई है। साथ ही केंद्र सरकार से सेंट्रल मोटर वेह्किल एक्ट (CMVA) लागू करने की भी मांग की जा रही है।

इस हड़ताल का खासा असर गुड़गांव समेत कई जगहों पर देखने को मिल रहा है। गुड़गांव में यूनियन के पदाधिकारी सुबह से ही हीरोहोंडा चौक के पास गाड़ियों को रोककर पार्किंग में भेज रहे हैं। गुड़गांव में मारुति कंपनी समेत सैकड़ों कंपनियों में हड़ताल का सीधा असर दिख रहा है।

 

 

Previous articleMinister Mahesh Sharma calls beef-related lynching of man an ‘accident’
Next articleTelangana assembly adjourned over farmers’ suicide protests