…जुकरबर्ग दान करेंगे फेसबुक के 99 प्रतिशत शेयर

2

बेटी के जन्म से खुश दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन सोशल नेटवर्क फेसबुक के संस्थापक व सीईओ मार्क जुकरबर्ग आने वाली पीढ़ी की बेहतरी के लिए फेसबुक के 99 प्रतिशत शेयर दान करेंगे।

जुकरबर्ग की पत्नी प्रिसिला चान ने पिछले सप्ताह ही बेटी मैक्स को जन्म दिया है। फेसबुक के संस्थापक ने ‘बेटी के नाम पत्र’ में कंपनी के 99 प्रतिशत शेयर मानवीय कार्यो के लिए दान करने की बात कही है। यह पत्र उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है।

दंपति ने पत्र में अपनी बेटी से वादा किया है कि वे आने वाली पीढ़ी के अच्छे भविष्य के लिए संपत्ति का दान अपने जीवन में ही चैरिटेबल डोनेशन, निजी निवेश तथा सरकारी-नीति सुधार को बढ़ावा देते हुए करेंगे।

इसके लिए एक नए संगठन चान जुकरबर्ग इनिशिएटिव का गठन किया जाएगा, जिसका नियंत्रण दंपति के पास ही होगा।

31 वर्षीय सिलिकॉन वैली उद्यमी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, “शुरुआत में हम शिक्षा, बीमारी से जंग, लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने और मजबूत समुदायों के निर्माण पर ध्यान देंगे।”

Previous articleजेल में ही रहेंगे राजीव गांधी के हत्यारे: सुप्रीम कोर्ट
Next article‘Despite squabbles, Bollywood a lifeline for Pak film industry’