जब दुल्हन खुद घोड़ी पर बैठ कर आई

0
हमने अब तक ये ही सुना और देखा था कि शादी करने के वास्ते सिर्फ लड़के ही घोड़ी चढ़कर आते है लेकिन अब से इस परम्परा में बदलाव आने वाला है। मध्य प्रदेश के उज्जैन में ऐसी एक अनोखी शादी का मामला देखने में आया जब खुद दुल्हन घोड़ी चढ़कर मंडप पहुंची सात फेरे लेने के लिये। मक्सी रोड निवासी सतीश पाटिल की बेटी नुपुर ने इस अनोखे कारनामें को अंजाम दिया है।
ये विवाह मंगलवार को इंदौर रोड स्थित एक होटल में सम्पन किया गया बारात लेकर नुपुर पूरी सजधज के साथ समाज की परम्पराओं के अनुसार घोड़ी पर सवार होकर निकली। नुपुर के भाई प्रवीण ने बताया कि हमारे समाज में पहले से ही पूर्वजों द्वारा स्त्री-पुरूष के भेदभाव को मिटाने के लिये वरघोड़ा नामक रस्म शुरू की थी जिसका कुछ परिवार आज तक निर्वाह करते है। ये विवाह हम उसी मान्यता को अपनाते हुए कर रहे है।
उज्जैन की सड़को से जब बारात को निकलते हुए लोगों ने देखा तो कहा ऐसा अनोखा नजारा तो आज तक नहीं देखा। पूरी शान और तैयारी के साज नुपुर अपनी बारात को घोड़ी पर बैठकर जो ले जा रही थी।
Previous articleसनी लियोन ने मानी केजरीवाल सरकार की बात
Next articleDelhi court axes ‘gratification’ complaint against Kejriwal