केजरीवाल की मोदी को चिट्ठी, ज़ेवरात पर 1% की एक्साइज ड्यूटी को वापस लेने की मांग

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कर ज़ेवरात पर 1% लगाई जाने वाली एक्साइज ड्यूटी को वापस लेने की सिफारिश की है।

उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि दिल्ली सरकार बढे 1% एक्साइज ड्यूटी का सख्त विरोध करती है और सरकार से निवेदन करती है कि वह अपना आदेश वापस लें।


केजरीवाल ने चिट्ठी में यह भी लिख है कि 2012 में जब तत्कालीन यूपीए सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बधाई थी तब मोदी ने विरोध किया था और आज क्या हो गया जिसकी  वजह से वह खुद इतना बड़ा कदम उठा रहे हैं?


“जिन नीतियों का विरोध विपक्ष में रह कर किया गया आज सत्ता में आने के बाद ऐसी कौन सी मज़बूरी आ पड़ी जिसकी वजह से यह फैसला लेना पड़ा है”, केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा है ।

बुधवार को अरविन्द केजरीवाल ने जौहरियों को सम्बोधित करते हुए कहा था कि वह नरेंद्र मोदी को टैक्स वापस लेने के लिए एक चिट्ठी लिखेंगे।

Previous articleAap ko fansi ki saza se bari kiya jaata hai, Bombay HC judges to Himayat Baig
Next articlePoet, scientist Gauhar Raza writes to Zee News, demands Rs 1 crore compensation