ओला ने पूर्व इंफोसिस अधिकारी को सीएफओ बनाया

0

व्यक्तिगत परिवहन सेवा प्रदान करने वाले मोबाइल एप ओला ने गुरुवार को कहा कि राजीव बंसल जनवरी से कंपनी के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) होंगे।

बंसल ने सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस लिमिटेड से नौ अक्टूबर को त्यागपत्र दे दिया है। वह हालांकि 31 दिसंबर तक इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिक्का के सलाहकार हैं।

ओला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भवीश अग्रवाल ने यहां एक बयान में कहा, “बंसल जनवरी में हमसे जुड़ने के बाद हमारी मुख्य नेतृत्व टीम का हिस्सा होंगे। हमारे वर्तमान सीएफओ मितेश शाह बंसल की टीम के सदस्य के तौर पर रणनीतिक वित्तीय गतिविधियों का नेतृत्व करेंगे।”

मुंबई की कंपनी ओला देश के 102 शहरों में कैब सेवा दे रही है। वह करीब 3.5 लाख कारों का संचालन कर रही है और उसके एप पर रोज करीब 10 लाख बुकिंग हो रही है।

Previous articleArvind Kejriwal orders probe on why govt ads didn’t carry words, socialism and secularism
Next articleभोपाल गैस हादसे ने अमीरी से ला दिया फकीरी के हाल में