उत्तर प्रदेश में ट्रेन से टकराया डम्पर, यातायात प्रभावित

0

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सोमवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य में लगा डम्पर ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे कई घंटे तक इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ।

अधिकारियों के मुताबिक दो घंटे बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में सुबह मानव रहित रेलवे क्रांसिंग पर कानपुर-बालामऊ पैसेंजर ट्रेन की एक डम्पर से टक्कर हो गई। ट्रेन की गति धीमी होने की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।

ट्रेन कानपुर से बालामऊ जा रही थी। इस दुर्घटना की वजह से ट्रेन दो घंटे तक उन्नाव में खड़ी रही, जिससे यात्री काफी परेशान हुए। फिलहाल इस मार्ग पर रेल यातायात बहाल कर दिया गया है।

Previous articleWhere will slum dwellers go? Surely we can’t throw them in Yamuna
Next articleIndia’s annual wholesale inflation rises to (-)1.99%