अमेरिका की आतंकवादी खतरों की चेतावनी के बाद इटली ने बढ़ाई सुरक्षा

0

अमेरिका से की सूचना मिलने के बाद इटली ने रोम और मिलान जैसे शहरों की सुरक्षा बढ़ा दी है।

समाचार एजेंसी अनसा ने अधिकारियों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विभाग ने इतालवी सुरक्षा सेवाओं को आगाह किया था कि रोम में सैन पीटर्स बासिलिका ओपेरा हाउस और मिलान में कैथ्रेडल को इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी निशाना बना सकते हैं।

अनसा ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा कि फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) की ओर से सुरक्षा खतरों की आशंका के बारे में जानकारी ड्रग इनफोर्समेंट एजेंसी (डीईए) को दी गई।

रोम स्थित अमेरिकी दूतावास ने भी बुधवार को अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षा चेतावनी जारी की, जिसमें बताया गया है कि आतंकवादी दोनों शहरों के अन्य रेस्तरां, थियेटर और होटलों को भी निशाना बना सकते हैं।

संदेश में आगे कहा गया, “आतंकवादी संगठन पेरिस हमलों की तरह के तरीकों को अपना सकते हैं।”

अमेरिकी राजदूत ने हालांकि इटली की यात्रा नहीं करने के संबंध में कोई चेतावनी नहीं दी है।

Previous articleDepleted South Africa call fast bowler de Lange for last 2 Tests
Next articleGrowing intolerance in India is worrying: Shabana Azmi