पुणे के करीब कटराज में लोग शुक्रवार की सुबह उस वक़्त हैरान रह गए जब उन्होंने एक 60 साल के बुजुर्ग को हाथ में कटा हुआ सर लेकर सड़कों पर घूमते देखा। पुलिस के मुताबिक, वह सर उसकी पत्नी का था जिसकी उसने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी।
रविन्द्र चव्हाण ने कथित तौर पर अपनी 55-वर्षीय पत्नी सोनाबाई का सर काट कर हत्या कर दी और फिर उसके बाद वह उसका सर लेकर सड़क पर घूम रहा था। ट्रैफिक पुलिस के एक कॉन्सटेबल की जैसे ही उस पर नज़र पड़ी उसने उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
मोबाइल फ़ोन से बनाये गए एक वीडियो में धोती में चव्हाण को एक हाथ में कुल्हाड़ी और दूसरे में कटा हुआ सर ले जाते देखा जा सकता है।
पुलिस वाले उसके पीछे दौड़ रहे हैं जबकि सड़क पर जो लोग खड़े हैं वह भी हैरानी दे यह दृश्य देख रहे हैं। पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ कर कटे हुए सर पर कपड़ा दाल दिया।
पुलिस ने बताया कि चव्हाण एक चौकीदार का काम करता है और अपनी पत्नी के अवैध सम्बन्ध होने के शक में उसने कुल्हाड़ी से उसका सर काट दिया ।