सफ़ाईकर्मियों की हड़ताल: केजरीवाल ने सफाई दी खुली चिठ्ठी में

3

दिल्ली में तीनों नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सफाई देते हुए आम आदमी के नाम एक चिठ्ठी लिखी है और उसको अख़बारों में प्रकाशित किया है।

केजरीवाल ने चिठ्ठी में लिखा है कि गलतफहमी फैलाई जा रही है कि एमसीडी दिल्ली सरकार के आधीन है। दिल्ली सरकार को हर साल एमसीडी को कुछ पैसा देना होता है और आरोप लगाया जा रहा है कि सरकार द्वारा पैसा नहीं दिया गया है।

 

चिठ्ठी में केजरीवाल लिखा है कि दिल्ली सरकार ने अपने हिस्से का पूरा पैसा दे दिया है और यह भी कहा है कि इस साल पिछले साल से ज्यादा पैसा दिया गया है। केजरीवाल ने चिट्ठी में यह भी लिखा है कि डीडीए से एमसीडी को 1,500 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स लेना है जिसे जल्द ही दे देना चाहिए।

केजरीवाल के हिसाब से यह हड़ताल तनख़्वाह न मिलने के कारण से नहीं, बल्कि पुराने बक़ायों और भी कई दूसरी मांगों के चलते यह हड़ताल की जा रही है। तीनों नगर निगम के मेयर से केजरीवाल ने सफ़ाईकर्मियों की सभी मांगों को जल्द ही पूरा करने और हड़ताल वापस लेने की मांग की है।

Previous articleHarbhajan’s wedding: Bouncers manhandle media in Jalandhar
Next articleQuake relief operations in Pakistan continue