साध्वी प्राची के निशाने पर मीट कारोबारी

2
साध्वी प्राची कभी भी ऐसे मुद्दे को हवा देने से पीछे नहीं रही जिससे साम्प्रदायिक तनाव फैलता हो। साध्वी प्राची और उनके जैसे और भी कई सारे नेताओं को सुर्खियों में बने रहने के लिये समाज को तोड़ने वाले सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को अच्छे से उछालना आता है।
ताजा मामले में हरिद्वार में अर्धकुम्भ के अवसर पर कोतवाली ज्वालापुर पहुंची विहिप नेत्रि साध्वी प्राची ने पुलिस कोे सारे क्षेत्र में मीट की दुकानों को बंद कराने और ऐसा ना करने पर आंदोलन की धमकी दी।
चूंकि मामले को केवल मीट बेचने के आधार पर तूल नहीं दिया जा सकता है इसलिये इसमें अब गौमांस जोड़ना अनिवार्य हो जाता है। हवा को गरम कर देने के लिये गाय का नाम ले देना ही ऐसे नेताओं के लिये काफी हैं।
इस पूरे मामले पर कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज डीएस रावत का कहना है कि साध्वी प्राची ने एक शिकायत की है जिसकी जांच की जाएगी। लेकिन हमें उच्च अधिकारियों की तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं आया हैं। अगर मीट की दुकानें बंद कराने के लिये उपर से आदेश आता है तो वह जरूर इसका पालन करेगें।
चूंकि गाय के मुद्दे का इस्तेमाल चुनावों की सियासत गर्माने के लिये होता है इसलिये हरिद्वार में अर्धकुम्भ मेले के मौके पर साध्वी प्राची नहीं चाहती कि इस चिंगारी को बुझा दिया जाए।
Previous articleConfession of Maharashtra minister, says sends ‘packets’ to get news published
Next articleActivists stage black flag protests before Modi’s visit in Coimbatore