शुक्रवार को वाराणसी में रिक्शाचालकों से मिलेंगे नरेंद्र मोदी

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जाएंगे, जहां वह भारी संख्या में रिक्शाचालकों और ठेलेवालों से मिलेंगे। प्रधानमंत्री इस दौरे में वाराणसी के एक समारोह में भी शामिल होंगे जिसमें वह जन धन योजना के तहत 501 साइकिल रिक्शा और 101 ई-रिक्शा का वितरण करेंगे।

अधिकारियों ने बताया,”मोदी वाराणसी में गरीब और जरूरतमंदों को करीब 1,000 सौर ऊर्जा संचालित लालटेन भी वितरित करेंगे।”

जिला प्रशासन के मुताबिक, मोदी भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से सुबह करीब 10.50 पर वाराणसी हवाईअड्डा पहुंचेंगे।

अपने दौरे के दौरान मोदी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से डीएलडब्ल्यू अतिथि गृह में मुलाकात करेंगे और साथ ही साथ वह डीएलडब्ल्यू मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। य़ही नहींं बल्कि रिमोट कंट्रोल के जरिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे।

गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री की य़ह यात्रा  नौ घंटे से अधिक की हो सकती है।

प्रधानमंत्री अपनी इस य़त्रा के दौरान एकीकृत विद्युत वितरण प्रणाली, वाराणसी रिंग रोड फेज-1 और बाबतपुर हवाईअड्डे से वाराणसी शहर तक एनएच-58 विकसित करने की नींव रखेंगे।

य़ात्रा के बाद मोदी शाम 7.40 पर वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

हाल ही में उत्तराखंड में अपने गुरु से मिलने के लिए गए थे और उससे पहले मोदी फरीदाबाद में होने वाली रैली में परिधि के भीतर आने वाले नौ मेट्रो स्टेशनों का उद्घाटन किय़ा था।

Previous articleMore than 50% children under five live unhealthy life in Pakistan
Next articleAAP MLA issued summons by Delhi court on degree row