विदेश मंत्रालय के अनुसार, यमन के सऊदी हवाई हमलों में छह भारतीयों की मौत हो गई है । विदेश मंत्रालय ने बताया कि यमन हवाई हमलों के दौरान एक नाव जिसमें भारतीय बैठे थे, हमलों की चपेट में आगई जिससे मौके पर ही छह भारतीय मारे गए।
‘मुस्तफा’ और ‘अस्मर’ नाम की दो नाव थीं, जिसमें लगभग 21 भारतीय नागरिक सवार थे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया,”अफ़सोस के साथ सूचित किया जाता है की 10 सितम्बर को देर रात, दो नावों पर उपस्थित लापता व्यक्तियों में से छह के शव बरामद किए गए हैं। और उन्हें सैन्य अस्पताल में ले आया गया है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है, और उनकी मौखिक सहमति और धार्मिक प्रथाओं के अनुसार शवों को होडीदह में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है।”
उन्होंने यह भी कहा कि वह यमन के शिविर कार्यालय जिबूती में भारतीय दूतावास के अधिकारियों से लगातार संपर्क में हैं।
आगे विकास स्वरूप ने बताय़ा कि,”बाकी दो नावों पर सवार शेष 15 भारतीयों में से 14 होडीदह में सुरक्षित हैं, और इनमें से चार का स्थानीय अस्पताल में इलाज़ चल रहा है। और यह सभी 14 भारतीय लगातार अपने परिजनों से संपर्क में हैं। एक व्यक्ति अभी भी लापता है, जिसका ठिकाना पता करने के लिए और संपर्क के लिए स्थानीय कुछ अधिकारियों के साथ मिशन चल रहा है। ”
यमन में कोई भारतीय दूतावास नहीं है जो था वह अप्रैल में ही बंद हो गया था।