मोदी विरोधियों पर नज़र रखना बंद करें और NDA सरकार के कामकाज पर ध्यान दें : केजरीवाल

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि सीबीआई दिल्ली सरकार के अफसरों को फोन पे ठेके तै करने केलिए निर्देश दे रही है ।

शुक्रवार की सुबह केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा, “CBI दिल्ली सरकार के अफ़सरों को फ़ोन पे निर्देश दे रही है की कौन सा ठेका किस कम्पनी को दिया जाए और किसे ना दिया जाए ।”

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना ध्यान खुद के सरकार चलाने पर केंद्रित करने की सलाह दी ।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री अपने कामकाज पर ज़्यादा ध्यान केंद्रित करें न कि विरोधियों पर नज़र रखें|”

“प्रधानमंत्री को मेरे बारे में सुचना चाहिए, तो वो एक टीम क्यों नहीं गठित कर लेते, मैं उसके सामने आकर उनके तमाम प्रश्नों का उत्तर दे दूंगा । मेरे पास छुपाने को कुछ भी नहीं है ।”

Previous articleTwo Muslim youth arrested in Madhya Pradesh for sharing morphed images of RSS chief
Next articleNU row: Delhi court to pronounce order on Umar, Anirban’s bail plea today