पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार (19 अक्टूबर) शाम जोड़ा फाटक के निकट रावण दहन देखने के लिए रेल की पटरियों पर खड़े लोगों के एक ट्रेन की चपेट में आने से 61 लोगों की मौत हो गई और 57 अन्य घायल हो गए। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दुर्घटनास्थल जोड़ा फाटक और अस्पतालों का दौरा किया और घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। जब यह हादसा हुआ, उस समय ट्रेन जालंधर से आ रही थी और पटरियों के समीप मैदान पर ‘रावण दहन’ देखने के लिए कम से कम 300 लोग एकत्र थे। इसी बीच ट्रेन आ गई और लोगों को रौंदती हुई गुजर गई।
इस हादसे से बॉलीवुड स्टार्स को भी बड़ा झटका लगा है। सभी बॉलीवुड सितारों ने अमृतसर हादसे पर सोशल मीडिया एकाउंट से ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। हादसे के बाद स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए पीड़ित परिवारों को सांत्वना दे रहे हैं। इन सितारों में से किसी ने दुख जाहिर किया है तो किसी के शब्दों से सरकार की लापरवाही के प्रति नाराजगी नजर आ रही है। वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अमृतसर हादसे के लिए सावधानी और सुरक्षा के प्रति लोगों के लापरवाही पूर्ण दृष्टिकोण को जिम्मेदार ठहराया है।
आलिया भट्ट ने रात 10 बजे ही अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा, ‘#AmritsarTrainAccident दिल की धड़कन बढ़ गईं हैं! भयानक बहुत भयानक घटना हुई है… यह सिर्फ एक और उदाहरण है सावधानी और सुरक्षा के प्रति हमारे बेहद लापरवाही पूर्ण दृष्टिकोण का…उन सभी पीड़ितों के लिए प्रार्थनाएं।’
The #AmritsarTrainAccident is heartbreaking! Terrible terrible thing to have happened..This is just another example our extremely poor attitude towards caution and safety.. Prayers for all those suffering ?????
— Alia Bhatt (@aliaa08) October 20, 2018
हालांकि जिस प्रकार से आलिया भट्ट ने लोगों के प्रति नाराजगी व्यक्त किया है उससे उनके फैंस थोड़ा हैरान हैं। एक फैंस ने आलिया को पलटवार करते हुए लिखा है कि मैडम यह एक एक्सिडेंट है। किसी ने जान बूझकर नहीं किया है।
Madam it is an accident. Kisine jaan buch Kar nahi kia hai.
— Shruti (@shruttitandon) October 20, 2018
अन्य स्टार्स ने भी पीड़ित परिवारों को दी सांत्वना
आलिया भट्ट के अलावा अभिनेता अजय देवगन, अनुपम खेर, कपिल शर्मा, फरहान अख्तर, दिलजीत दोसांझ, शत्रुघ्न सिन्हा और अनिल कपूर सहित तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है। अजय देवगन देवगन ने ट्वीट कर लिखा है कि अमृतसर में हुए रेल ट्रैक हादसे के बारे में जानकर दर्द हो रहा है। मेरी संवेदना सभी परिवारों के साथ हैं।
वहीं, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि अमृतसर रेल दुर्घटना के बारे में सुन के बहुत दुख हुआ। ईश्वर उनके परिवार वालों को इस त्रासदी से उबरने के लिए हौसला दे और जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं।
फरहान अख्तर कुछ नाराज नजर आए हैं। उन्होंने लिखा है, ‘अमृतसर में इतने लोगों की जान जाने के बारे में आई खबर से दुखी हूं। सार्वजनिक स्थानों में सुरक्षा को और अधिक गंभीरता से लिया जाना जरूरी है। इस त्रासदी से प्रभावित सभी परिवारों के लिए गहरी संवेदना जाहिर करता हूं।
अनिल कपूर ने काफी तटस्त रहते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने लिखा है एक दुखद घटना जो केवल पहले की सावधानी से बचाई जा सकती थी। मृतकों के परिवारों के लिए मेरी प्रार्थनाओं हैं। घायल जल्द ही हेल्थ रिकवरी करें इसकी आशा करता हूं।
देखिए, सितारों के ट्वीट्स:-
Pained to hear about the Amritsar train tragedy. Deepest condolences to the bereaved families.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 19, 2018
Saddened to hear about the loss of life in #Amritsar. Safety in public spaces HAS TO be taken a lot more seriously. Deepest condolences to all families affected by this tragedy.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) October 19, 2018
Shocked & saddened to hear about the Amritsar train tragedy. It seems so unfair for a horrific accident of this magnitude amidst celebrations of Dussehra. Providence has strange ways of throwing challenges at the humankind.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 19, 2018
A tragic incident that could have been avoided if only. Sending my thoughts and prayers to the families of the deceased and wishing a speedy recovery for the ones injured. #Amritsar
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) October 19, 2018
So disturbed to see the visuals of #AmritsarTrainincident ? have no words to express how sad is the whole incident. Mere negligence could cost so many lives. Wish it was not true. May God give strength to the families who lost their loved ones. Wish this was not true ?
— sonu sood (@SonuSood) October 19, 2018
अमृतसर रेल दुर्घटना के बारे में सुन के बहुत दुःख हुआ। ईश्वर उनके परिवार वालों को इस त्रासदी से उभरने के लिए हौसला दे और जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूँ।
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) October 19, 2018
Deeply Hurt and saddened by the terrible train tragedy in Amritsar. Its heart-wrenching. My deepest condolences to the families of victims. My prayers with the affected ones for quick recovery. ????????
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) October 19, 2018
#amritsar please retweet. pic.twitter.com/DCCChAFlZL
— Rannvijay Singha (@rannvijaysingha) October 19, 2018
आपको बता दें कि रावण दहन और पटाखे फूटने के बाद भीड़ में से कुछ लोग रेल पटरियों की ओर बढ़ने लगे जहां पहले से ही बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे। ठीक उसी वक्त दो विपरीत दिशाओं से एक साथ दो ट्रेनें आईं। इस दौरान लोगों को बचने का बहुत कम समय मिला और भारी संख्या में लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, बदहवास लोग अपने करीबियों को तलाशने लगे।
पंजाब सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रूपये के मुआवजे का भी ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों के लिए मुफ्त इलाज की घोषणा की है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिये दो-दो लाख रूपये और घायलों के लिये 50 हजार रूपये के मुआवजे का ऐलान किया है।