बिहार के किशनगंज जिले के डेढ़ागांछ थाना क्षेत्र में दो माटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई।
डेढ़ागांछ के थाना प्रभारी सुभाष मंडल ने शुक्रवार को बताया कि सुबह में घने कोहरे के कारण फतेहपुर चौक के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
एक मोटरसाइकिल पर दो जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति सवार था। किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था।
थाना प्रभारी के अनुसार, मृतकों की पहचान किशनगंज जिले के झुनकी गांव निवासी अख्तर व चराकु और जिला निवासी सोनिया के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया है। मामले की छानबीन जारी है।