पंजाब हिंसा पर राजनाथ से मिले आप नेता

0

आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और सिखों के पवित्र ग्रंथ के अपमान के बाद पंजाब में भड़की हिसा को लेकर राष्ट्रीय एकता परिषद की एक बैठक बुलाने की मांग की।

आप नेताओं ने कहा कि हाल में देशभर में हुई सांप्रदायिक हिसा की घटनाओं का समाधान तलाशने की जरूरत है।

आप नेता संजय सिंह ने संवाददाताओं से कहा, “हमने राष्ट्रीय एकता परिषद की बैठक बुलाने की मांग की है, ताकि देश के हालात पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जा सके।”

उन्होंने पंजाब सरकार पर पवित्र ग्रंथ के अपमान मामले की जांच कराने में देरी बरतने का आरोप लगाया और कहा कि हिंसा को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।

सिंह ने कहा, “पंजाब सरकार चुप्पी साधे रही और ऐसे गंभीर मसले की जांच कराने में विलंब करती रही। हिंसा रोकने के लिए पहले ही प्रभावी कदम उठाए जा सकते थे।”

केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात के दौरान वरिष्ठ आप नेता आशुतोष भी मौजूद थे।

Previous articleModi takes Parliament soil, Yamuna water for new Andhra capital
Next articleJee Karda singer Labh Janjua died, body found at his residence in Mumbai